धातु (Stem)
धातु – क्रिया के मूल रूप को धातु कहते है।
दूसरे शब्दों में- ‘धातु’ क्रियापद के उस अंश को कहते है, जो किसी क्रिया के प्रायः सभी रूपों में पाया जाता है।
तात्पर्य यह कि जिन मूल अक्षरों से क्रियाएँ बनती है, उन्हें ‘धातु’ कहते है।
पढ़, जा, खा, लिख आदि।